समर्थ गौ संवर्धन एवं अनुसंधान केन्द्र, समर्थ ट्रस्ट द्वारा संचालित

SGSAK

Mission

“एक गौ माता एक परिवार” 

हमें एक ही गौमाता का पंचगव्य जीवन में उपयोग करने का वातावरण बनाकर यह वरदान सुरक्षित करना है, जिससे हमारे बाद की पीढ़ी को यह वरदान पाने का सौभाग्य मिले ।  

संपूर्ण विश्व को हम सभी भारतवासी एक जीवन जीने का उदाहरण व आने वाली विपत्तियों से आसानी से निपटने का मार्ग दिखा सकते है ।  

 गौ माता को दान से बचाने का प्रयास बंद करना होगा ।

गौ माता को परिवार का हिस्सा बनाने से ‘हम बचेंगे और विश्व बचेगा’। 

आइए हम सब मिलकर एक उदाहरण नाशिक के पुण्य तीर्थ क्षेत्र में खड़ा करें, जिससे पुरे देश को एक दिशा मिलें । समर्थ गौ संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र इस जिम्मेदारी को निभाने के लियें तैयार है । क्या आप देश के लिए उदाहरण बनने को तैयार हैं ?

“एक गौ माता एक परिवार” यह एक अभियान है और आप इस अभियान का आधार स्तम्भ । यदि आप इस अभियान का आधार स्तम्भ बनाना चाहते है तो समर्थ गौ संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र के संयोजकों से सम्पर्क करें ।  

Share This: